दो प्रत्याशियों ने जमा किया नामांकन पत्र
अम्बिकापुर। लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के तहत आज दो प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया। आज नामांकन पत्र जमा करने वालों में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती आशा देवी पोया एवं निर्दलीय उम्मीदवार श्री पलसाय उरांव शामिल हैं। अब तक सरगुजा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से कुल 9 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया है तथा 4 प्रत्याशियों द्वारा नाम-निर्देशन पत्र जमा किया गया है।