प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया। पारंपरिक परिधान में प्रधानमंत्री मोदी द्वार संख्या-एक से संसद परिसर के भीतर आए और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर ईश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए कर्नाटक के श्रृंगेरी मठ के पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ‘गणपति होमम्’ अनुष्ठान किया।
प्रधानमंत्री @narendramodi ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान भवन के अंदर सेंगोल को स्थापित किया
FULL VIDEO: https://t.co/fbzpPTvW6D #MyParliamentMyPride #NewParliamentBuilding #SengolInParliament pic.twitter.com/zHPP7Uwjht
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) May 28, 2023
प्रधानमंत्री ने ‘सेंगोल’ (राजदंड) को दंडवत प्रणाम किया और हाथ में पवित्र राजदंड लेकर तमिलनाडु के विभिन्न अधीनमों के पुजारियों का आशीर्वाद लिया। इसके बाद ‘नादस्वरम्’ की धुनों के बीच प्रधानमंत्री मोदी सेंगोल को नए संसद भवन लेकर गए और इसे लोकसभा कक्ष में अध्यक्ष के आसन के दाईं ओर एक विशेष स्थान में स्थापित किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस. जयशंकर और जितेंद्र सिंह, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कुछ कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।
वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच PM Modi ने नए संसद भवन में सेंगोल को किया स्थापित! #MyParliamentMyPride pic.twitter.com/1I0rjJaTXK
— TheRitamApp | द ऋतम् एप (@TheRitamApp) May 28, 2023
The new Parliament building envisioned by PM @narendramodi Ji is the manifestation of India's founding faith that we are a people with our heads held high and dreams soaring in the sky.#MyParliamentMyPride pic.twitter.com/wlIewkbdXG
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) May 27, 2023