कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने आज जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंनें लोकसभा निर्वाचन के संबंध में की जा रही तैयारियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में लोकसभा निर्वाचन हेतु आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने की बात कही।
बैठक में उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में विभिन्न प्रकार की मौसमी बीमारियां होने की संभावना होती है। इसे देखते हुए उन्होंने विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों को सतत भ्रमण करने के निेर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने पेयजल केे संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में लोगों को पेयजल के संबंध में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने स्वच्छ पेयजल हेतु पेयजल स्त्रोतों का चिन्हांकन कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान की भी समीक्षा की। उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान को नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने रेण्डमाईजेशन, मॉकपोल, प्रशिक्षण, समाग्री वितरण, स्ट्रांग रूम, दृष्टि बाधित मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि व्यवस्था सहित मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की।