डा.पुनीत गुप्ता की मुश्किलें और बढ़ी
रायपुर। अभी तक तो डीकेएस में करोड़ों की घपलेबाजी में ही डा.पुनीत गुप्ता की गिरफ्तारी तय दिख रही थी अब तो दो और बड़े मामलों में खुलासा सबूतात्मक मिलने से पुलिस का शिकंजा घिरता दिख रहा है। कभी भी सर्कुलर नोटिसजारी जारी हो सकती है। मेडिकल की डिग्री ही फर्जीवाड़ा निकल गया। एक ही समय में दो-दो विभागो की पढ़ाई में तत्कालीन प्राचार्य मेडिकल कालेज पुनीत के पिता थे। इसमें 420 का मामला बनता है। वहीं अंतागढ़ टेप कांड में वीडियो क्लीप मुख्य किरदार फिरोज सिद्दीकी द्वारा जारी किये जाने से भूचाल आ गया है। पूरी की पूरी बातचीत वायरल होने के बाद एसआईटी को वीडियो क्लीप सौंप दी गई है। पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमनसिंह के दामाद है डा.पुनीत गुप्ता इसलिए लोकसभा चुनाव में उक्त मुद्दे भाजपा के लिए गले की फांस भी बनते जा रही है। बहरहाल पार्टी ने भी अपने को किनारे कर लिया है।