जोगी की पार्टी ने लोकसभा से किया किनारा,बसपा को देंगे समर्थन
रायपुर। जोगी कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में प्रदेश के किसी भी सीट पर अपनी प्रत्याशी नहीं उतार रहे हैं,इसकी अधिकृत घोषणा जोगी ने स्वयं कर दी है। विधानसभा में सहयोगी रहे बसपा को गठबंधन धर्म निभाते हुए पूरा सहयोग करेंगे,जोगी के समर्थक प्रचार भी करेंगे। हालांकि इस बीच चर्चा चली थी कि जोगी कोरबा व धर्मजीत सिंह बिलासपुर सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं पार्टी के अधिकांश लोगों ने या तो जोगी का साथ छोड़ना शुरू कर दिया है या घर बैठ गए हैं। ऐेसे में पार्टी के प्रदर्शन पर भी सवाल खड़ा हो रहा था। ऐसे में बसपा को समर्थन देना उनकी मजबूरी भी बन गई थी। बसपा छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
