प्रदेश कांग्रेस ने भी विक्रम उसेंडी को भेजा आईना
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को आईना भेजा है। संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने श्री उसेंडी के लिए आईना कोरियर किया है। इस मौके पर संचार विभाग के सदस्य रमेश वल्र्यानी, मीडिया कोआर्डिनेशन कमेटी के सदस्य सुरेन्द्र वर्मा भी थे। उक्त आईने का पैकेट संचार विभाग के साथी चेतन दास भतपहरी के हाथों से कोरियर करने के लिये भेजा। पैकेट में आईने के साथ एक पत्र भी भेजा गया।
पत्र में कहा गया है कि-कहते है दर्पण झूठ नहीं बोलता। मैं आपको यह आईना भी इसलिए भेज रहा हूं ताकि उसमे आप भारतीय जनता पार्टी की हकीकत को देख सके। चाल, चरित्र और चेहरा कैसे बदला है? पिछले पंद्रह सालों में भाजपा के माथे में लगे कुशासन और भ्रष्टाचार के कलंक के टीके को देख कर कुछ आत्मग्लानि महसूस कर सके। हालांकि मेरी यह सदिच्छा है लेकिन भाजपा जिस आत्ममुग्धता के अतिरेक में जी रही है मझे और छत्तीसगढ़ के लोगों को नहीं लगता कि आप इस आईने के समाने खड़े हो कर आत्म अवलोकन करने का साहस दिखाएंगे यदि साहस दिखा भी दिया तो इस बात की गुंजाइश भी कम ही लगती है आप इसकी सार्वजनिक स्वीकारोक्ति करेगे।