हाथों में मतदान मेंहदी लगाकर मतदान के प्रति किया प्रेरित
बालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रानू साहू के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जिले में लगातार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम पुसावड़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महिलाओं द्वारा हाथों में मतदान मेंहदी लगाकर शतप्रतिशत मतदान के प्रति मतदाताओं को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर वचन मतदान का शपथ भी लिया गया।