729 मतदान केन्द्र में 6 लाख एक हजार 586 मतदाता करेगें मताधिकार का उपयोग
बेमेतरा। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेमेतरा जिले में मतदान 23 अपे्रल को होगा। कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पादित करने के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई है और आदर्श आचार सहिंता का कड़ाई से पालन करने के लिए जिला पुलिस, सर्व अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व एवं पुलिस को अवश्यक दिशा निर्देश जारी भी किया गया है।
उन्होने बताया कि दुर्ग संसदीय क्षेत्र के बेमेतरा जिले में लोकसभा चुनाव में 6 लाख एक हजार 5 सौ 86 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगें। साजा विधानसभा में एक लाख 48 हजार 8 सौ 72, बेमेतरा विधानसभा में दो लाख 8 हजार 5 सौ 21,और नवागढ़ विधानसभा में दो लाख 44 हजार एक सौ 93, मतदाता मतदान करेंगें। कलेक्टर ने बताया कि 22 अप्रेल को सवेरे कृषि उपज मण्डी परिसर बेमेतरा से तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव सामग्री का वितरण मतदान दलों को किया जाएगा। मतदान के पश्चात ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पेट 23 अपे्रल को रात्रि में स्ट्रांग रूम में जमा किया जाएगा। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक मतदान तिथि के एक माह पश्चात 23 मई को मतगणना की जाएगी।
बेेमेतरा जिले में 729 मतदान केन्द्र बनाए गये है। जिसमें साजा में 186, बेमेतरा में 245, नवागढ़ 298 शामिल है। उन्होंने बताया कि 729 मतदान केन्द्रो के लिए 62 सेक्टर अधिकारी बनाया गया है।