नाराजगी कर रहे दूर
रायपुर।चुनाव के समय में हर किसी का संतुष्ट होना संभव नहीं। इस बार भी लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों प्रमुख पार्टियों में नाराज नेताओं और कार्यकर्ताओं को मनाने का दौर चल रहा है। पहले दौर में प्रत्याशी जिन नेताओं की टिकट काटी गई है उनके दरवाजे पहुंचे,वरिष्ठों से आर्शिवाद मांगने पहुंच रहे और आखिरी में कार्यकर्ताओं का कर रहे हैं मान-मनौव्वलसभी को साथ लेकर चलेंगे तभी चुनाव वैतरणी होगी पार।
