निधन समाचार – श्रीमती इंदिरा बागरेचा
रायपुर। लव कुश वाटिका वीआईपी रोड निवासी श्रीमती इंदिरा बगरेचा (पति- इंदरचंद बगरेचा) का शनिवार को निधन हो गया। वे सुबोध, नवीन, रुपल बागरेचा की माता थीं। रविवार 31 मार्च को सुबह 10.30 बजे मारवाड़ी शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।