विश्व ऑटिज्म दिवस पर पीडि़त बच्चों की होगी विशेष जांच
बलौदाबाजार। विश्व ऑटीज्म दिवस के मौके पर 2 अप्रैल को यहां जिले में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला अस्पताल में इस दिन शाम साढ़े 4 बजे जहां ऑटिज्म पीडि़त बच्चों के पालकों के लिए विशेष कार्यशाला लगेगी। वहीं इसके पहले जिला अस्पताल और बिलाईगढ़ सामुदायिक अस्पताल में इस बीमारी से पीडि़त बच्चों की विशेष जांच और इलाज की जाएगी। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ये तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।