संभाग आयुक्त ने किया निर्वाचन कार्य के लिए स्थापित कक्षों का निरीक्षण
गरियाबंद। लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत रायपुर संभाग के कमिश्नर श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने आज निर्वाचन कार्य हेतु कलेक्टोरेट में स्थापित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी, निर्वाचन शिकायत, सुविधा, व्यय अनुवीक्षण, डाक मतपत्र के लिए स्थापित कक्षों का जायजा लेते हुए वहां के प्रभारी अधिकारियों से उनके कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने भू-अभिलेख शाखा और कलेक्टर न्यायालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण की कड़ी में संभाग आयुक्त श्री चुरेन्द्र ने अनुवीभागीय अधिकारी राजस्व और तहसील कार्यालय में भी निर्वाचन कार्यो का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्याम धावड़े एवं जिला पंचायत सीईओ श्री आर.के खुटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.आर. चौरसिया, एसडीएम गरियाबंद श्री बी.आर. साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री अमृत लाल ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता सोम, तहसीलदार श्री राकेश साहू एवं निर्वाचन से संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।