व्यय प्रेक्षक ने ली वीएसटीए एफएसटी एवं एसएसटी के कर्मचारियों की बैठक

व्यय प्रेक्षक ने ली वीएसटीए एफएसटी एवं एसएसटी के कर्मचारियों की बैठक

मुंगेली। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री दीपक देवरानी ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष मुंगेली में वीएसटीए एफएसटीए एसएसटी एवं सहायक व्यय प्रेक्षकों की बैठक ली तथा लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारी की समीक्षा की।

उन्होने सभी दलों के अधिकारी.कर्मचारियों से कहा कि आपस में सामंजस्य बनाकर कार्य करें। निर्वाचन कार्य निष्पक्षए पारदर्शी एवं ईमानदारी से संपन्न करायें। लोकसभा निर्वाचन में धन का दुरूपयोग रोकने हर संभव प्रयास हो। उन्होने चेकपोस्ट बेरियर के संबंध में जानकारी ली। व्यय प्रेक्षक ने कहा कि अभ्यर्थी द्वारा किये जाने वाले व्यय पर निर्वाचन आयोग की पैनी नजर रहेगी। विभिन्न टीमों के कर्मचारियों से कहा कि चेहरे में सक्रियता दिखाई दे रही है। उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि अधिकारी.कर्मचारी अच्छा से कार्य करेंगे। बैठक के पश्चात व्यय प्रेक्षक ने अधिकारी.कर्मचारियों को लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलाई। अधिकारी.कर्मचारियों ने मतदान करने हेतु शपथ ली।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉण् सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने मुंगेली जिले में लोकसभा निर्वाचन की तैयारी के संबंध में सामान्य जानकारी दी। उन्होने कहा कि अधिकारी.कर्मचारी सुगमए सुग्घरए समावेशीए पारदर्शिता के साथ निर्वाचन संपन्न करायेंगे। वर्ष 2012 में जिले का गठन हुआ है। जिले में 5 लाख 26 हजार 246 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले में दो विधानसभा मुंगेलीए लोरमी एवं बिल्हा में 118 मतदान केंद्र शामिल है। सुव्यवस्थित निर्वाचन संपन्न कराने के लिए जिले में 669 मतदान केंद्र बनाये गये है। उन्होने बताया कि 8 स्थानों में चेकपोस्ट बनाये गये है मास्टर ट्रेनर्स श्री मोहन उपाध्याय ने एमसीएमसी के अंतर्गत गठित पांच प्रकार के मीडिया सेलए व्यय लेखा दल के संबंध में जानकारी दी। उन्होने बताया कि तीन शिफ्ट में अधिकारी.कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बैठक सह प्रशिक्षण में वीएसटीए एसएसटीए एफएसटी के अधिकारी.कर्मचारियों के कार्य दायित्व निगरानी एवं जांच के संबंध में जानकारी दी।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकरए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीडी तिर्कीए मुंगेली एसडीएम श्री अमित गुप्ताए डिप्टी कलेक्टर द्वय श्री आरके तम्बोलीए श्री आरआर चुरेंद्रए कोषालय अधिकारी डॉण् रूपेश पाठक सहित विभिन्न दलों के अधिकारी.कर्मचारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.