प्रेक्षक ने किया मीडिया सेंटर एवं सी.विजिल कक्ष का निरीक्षण
मुंगेली। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री दीपक देवरानी ने अधिकारी.कर्मचारियों की बैठक लेने के पश्चात कलेक्टोरेट स्थित आगर संगोष्ठी कक्ष में एमण्सीण्एमण्सीण् के अंतर्गत स्थापित मीडिया सेंटर एवं पांच प्रकार के मीडिया सेल व्यय लेखा दल एवं सी.विजिल कक्ष का अवलोकन किया। उन्होने ड्यूटी में लगे कर्मचारियों से कहा कि पूरी निष्ठाए निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगे। उन्होने सी.विजिल कक्ष के कर्मचारियों से कहा कि शिकायत प्राप्त होने पर आनलाईन आवेदन दर्ज करेंगे। इस मौके पर जिला कोषालय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉण् रूपेश पाठक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।