बंगले में रहे चंपू,बिजली बिल पटाना पड़ा चुन्नी को
रायपुर। यह एक ऐसा मामला है जिसमें पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू की वजह से भाजपा प्रत्याशी चुन्नीलाल साहू को लाखों का झटका लग गया। बताया गया कि विधायक के रूप में चुन्नीलाल साहू को आबंटित सरकारी बंगले में चंद्रशेखर साहू रहते थे, लेकिन उन्होंने बंगले का बिल अदा नहीं किया। अब जब नामांकन पत्र दाखिल करते समय नोड्यूज की जरूरत पड़ी, तो चुन्नीलाल साहू को चंद्रशेखर साहू के बकाया बिल का भुगतान करना पड़ा। जानकारों के मुताबिक यह राशि लगभग 10 लाख के आसपास बतायी जा रही है।
00 चुनाव लड़ना था इसलिए हुए मजबूर
