श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट के 35 छात्र कैंपस प्लेसमेंट में चयनित
रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज कुम्हारी में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में संस्थान के 35 छात्रों का चयन विभिन्ना स्कूलों में टीचर्स के पद पर हुआ है। चयनित छात्रों को 3.20 लाख का पैकेज मिला है। संस्थान से मिली जानकारी के आधार पर एकदिवसीय कैंपस प्लेसमेंट में करीब 10 अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के मैनेजमेंट ने साक्षात्कार लिया। इनमें श्री इंटरनेशनल स्कूल, विश्व वेदांता स्कूल, मानसरोवर हायर सेकंडरी स्कूल, जीएसआइटी, व्हीएलएम इंग्लिश स्कूल आदि शामिल रहे। प्लमेंट कैंप में लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार आयोजित हुआ। संस्थान के वाइस चेयरमैन डॉ. जेके उपाध्याय ने चयनित छात्रों को बधाई दी। एक ही कैंपस में 35 छात्र नौकरी के लिए चयनित हुए हैं।
