बी.एड. करने वाले विभागीय प्रशिक्षार्थियों को चुनाव कार्य से मुक्त करने संबंधी निर्देश
अम्बिकापुर। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पद्मिनी भोई साहू ने बताया है कि बिलासपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले जिले रायगढ़, बिलासपुर, जशपुर, जांजगीर-चाम्पा, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, कोरबा एवं मुंगेली में अध्ययनरत् बी.एड. विभागीय प्रशिक्षार्थियों को चुनाव कार्य से मुक्त रखने हेतु आवेदन प्राप्त हुआ है। उन्होंने संबंधित जिलों के कलेक्टर को प्रकरणों पर लोकसभा निर्वाचन-2019 से मुक्त रखे जाने संबंधी कार्यवाही कर की गई कार्यवाही से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को अवगत कराने कहा है।