न्यूज़ डेक्स। विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर इतिहास रचने वाले ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने कहा कि अगले साल वह स्वर्ण पदक जीतने की कोशिश करेंगे। पदक के प्रबल दावेदार के रूप में उतरे भालाफेंक स्टार चोपड़ा ने 88 . 13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता। वह गत चैम्पियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से पीछे रह गए जिन्होंने 90 . 54 मीटर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारत के लिये विश्व चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक 2003 में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य जीता था।
THE REPEAT 🥇🥇@peters_oly 🇬🇩 defeats Olympic champion @Neeraj_chopra1 🇮🇳 with 90.54m and successfully defends his world javelin title!#WorldAthleticsChamps pic.twitter.com/7iViXSCDHA
— World Athletics (@WorldAthletics) July 24, 2022
चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत का 19 साल का इंतजार खत्म करते हुए इतिहास पुस्तिका में अपना नाम दर्ज कराया। प्रतिस्पर्धा के बाद चोपड़ा ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) द्वारा जारी वीडियो में कहा ,‘‘ काफी अच्छा लग रहा है आज। देश के लिये रजत जीता है। अगले साल फिर विश्व चैम्पियनशिप है और कोशिश करेंगे कि उसमें स्वर्ण जीतें।’’ अगली विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप हंगरी के बुडापेस्ट में 18 से 27 अगस्त तक खेली जायेगी।
A great accomplishment by one of our most distinguished athletes!
Congratulations to @Neeraj_chopra1 on winning a historic Silver medal at the #WorldChampionships. This is a special moment for Indian sports. Best wishes to Neeraj for his upcoming endeavours. https://t.co/odm49Nw6Bx
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2022
उन्होंने आगे कहा ,‘‘ मैं साइ, टॉप्स (टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना), एथलेटिक्स महासंघ और भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होने मुझे इतना सपोर्ट किया। मुझे विदेशी कोच दिया और बाहर ट्रेनिंग के लिये भेजा जिससे मैं विदेश में हर अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा खेल सकता हूं।’’ चोपड़ा ने कहा ,‘‘ मैं आशा करता हूं कि हर खेल में ऐसा ही सहयोग मिलता रहेगा और हमारा देश खेल में आगे तरक्की करेगा।
#WorldAthleticsChampionships में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने के बाद भारत के @Neeraj_chopra1 ने कहा कि-मुझे खुशी है कि मैंने देश के लिए रजत पदक जीता। मैं अगली विश्व चैंपियनशिप में और अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। @Media_SAI @ianuragthakur @WorldAthletics pic.twitter.com/bXPYhWd9c3
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) July 24, 2022