संत राजाराम साहिब वर्सी महोत्सव में जुटे साधक
रायपुर। संत युधिष्ठिर लाल, पूज्य पंचायत एवं शदाणी सेवा मंडल, संत शदाणी नगर द्वारा सतगुरु संत राजाराम साहिब का 59 वां वर्सी महोत्सव शदाणी दरबार में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वर्सी महोत्सव के तहत हवन पूजन के साथ भजन कीर्तन का सिलसिला जारी है।
27 से 30 मार्च तक आयोजित वर्सी महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को हवन, ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस अवसर पर जनकल्याणार्थ पंचदिवसीय वयोवस्था चिरंजीवी शांति महायज्ञ जारी है। हरिद्वार से आए महामण्डलेश्वर अर्जुनपुरी महाराज की अगुवाई एवं संतों महामण्डलेश्वरों की सहभागिता में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर गुरुग्रंथ साहिब का अखंड पाठ एवं रामायण पाठ जारी है। वर्सी महोत्सव में दक्षिण काली पीठ के पीठाधीश स्वामी कैलाशनंद एवं संतों के प्रवचन तथा प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है।