व्यापारी की कार से 10 लाख बरामद
राजनांदगांव। शहर के चिखली पुलिस ने गुरुवार को एक कार से 10 लाख रुपए की मोटी रकम बरामद की है। कार में सवार दो सवारी ठेलकाडीह की ओर से राजनांदगांव आ रहे थे। नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने कार से उक्त रकम को बरामद किया है।
सीएसपी अनूप लकरा ने बताया कि बालोद जिले के अर्जुन्दा निवासी विकास बाफना के कार से उक्त रकम मिली है। पुलिस का कहना है कि रकम के संबंध में प्रमाणिक दस्तावेज मांगे गए हैं। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर व्यापारी विकास अपने साले शुभम जैन के साथ ठेलकाडीह में एक मोबाइल शॉप को देखकर लौट रहा था। उस दौरान कार पर पुलिस की निगाह पड़ी और जांच के दौरान रकम पुलिस के हाथ लग गई। हालांकि व्यापारी ने पुलिस को आश्वस्त किया है कि 10 लाख की राशि के पूरे दस्तावेज और हिसाब-किताब है।
पुलिस ने कारोबारी को रकम का ब्यौरा देने के लिए वक्त दिया है। पुलिस के मुताबिक व्यापारी ने अपने घर वालों को बुलाया है। सीएसपी का कहना है कि अधिकृत ब्यौरा देने के बाद रकम व्यापारी को लौटा दी जाएगी।