व्यय प्रेक्षक मैम्पिली ने ली विभिन्न टीमों की संयुक्त बैठक
जांजगीर-चांपा। लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक जेओ पॉल मैम्पिली ने आज जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में निर्वाचन से संबंधित विभिन्न टीमों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री ए.के. घृतलहरे, जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र और बलौदाबाजार जिले के विधानसभा क्षेत्र बिलाईगढ़ और कसडोल के सहायक व्यय प्रेक्षक उपस्थित थे। इसके अलावा जिले के वीडियो निगरानी दल, उड़नदस्ता दल और स्थैतिक निगरानी दल के प्रभारी व सदस्य शामिल हुए। व्यय प्रेक्षक ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने एवं समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।