सरकारी वाहन में शराब पहुंचाने का आरोप
रायपुर। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने प्रदेश में एमआरपी से ज्यादा कीमत पर शराब बेचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शराबबंदी की बात कही जा रही थी, लेकिन यहां लगातार शराब की बिक्री हो रही है, जो महिलाओं की भावनाओं का अपमान है।
श्री चंद्राकर ने बुधवार को यहां एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार, सरकारी वाहनों में अपने प्रत्याशियों के लिए शराब पहुंचाने में लगी है, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कहां ऐसा हो रहा है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिर राज्य सरकार प्रदेश में शराबबंदी कब करेगी।
उन्होंने मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की जो युनिवर्सल हेल्थ स्कीम आ रही है, वह बिना सिर-पैर की है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गरीबों को हर महीने देने वाली न्यूनतम आय योजना को भी मजाक बताया।