माइक्रो ऑब्जर्वरों ने लिया मतदान करने संकल्प
मुंगेली। लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत निर्वाचन कार्य सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण, पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए जिले में प्रशिक्षण का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में 26 मार्च मंगलवार को कलेक्टोरेट स्थित आगर संगोष्ठी सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा माइक्रो ऑब्जर्वरों को सघन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के पश्चात माइक्रो ऑब्जर्वरों ने लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु संकल्प लिया। माइक्रो ऑब्जर्वरों को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने हेतु शपथ दिलाई गई। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश नशीने, मास्टर ट्रेनर्स श्री पीसी दिव्य, श्री मोहन उपाध्याय, श्री जयमंगल ध्रुव, डॉ. आईपी यादव सहित माइक्रो ऑब्जर्वर उपस्थित थे।
