लोकसभा निर्वाचन हेतु माइक्रो ऑब्जर्वरों को दिया गया प्रशिक्षण

लोकसभा निर्वाचन हेतु माइक्रो ऑब्जर्वरों को दिया गया प्रशिक्षण

मुंगेली। लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत मंगलवार को कलेक्टोरेट स्थित आगर संगोष्ठी कक्ष में माइक्रो ऑब्जर्वरों को गहन प्रशिक्षण दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश नशीने ने माइक्रो ऑब्जर्वरों का विस्तार से मार्गदर्शन किया एवं विगत विधानसभा निर्वाचन की तरह मुस्तैदी से काम करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वरों का लोकसभा निर्वाचन संपन्न कराने में अहम भूमिका रहेगी।

माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान दिवस को संपूर्ण गतिविधियों और मतदान कार्य पर सूक्ष्म नजर रखेंगे। मास्टर ट्रेनर्स श्री पीसी दिव्य एवं श्री मोहन उपाध्याय द्वारा माइक्रो ऑब्जर्वरों को बारिकी से उनके दायित्वों और कार्यो के बारे में जानकारी दी गई। ईव्हीएम एवं वीवीपैट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को लोकसभा निर्वाचन में अवश्य ही मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हे मतदान हेतु इसी लोकसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र जारी किये जाने हेतु फार्म 12क एवं बाहर लोकसभा क्षेत्र के लिए फार्म 12 वितरित किया गया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.