कृषि आदान विक्रेताओं के तकनीकी ज्ञान विकास हेतु देशी प्रोग्राम
मुंगेली। राष्ट्रीय कृषि प्रबंधन संस्थान हैदराबाद (मैनेज) के तकनीकी दिशा निर्देशों के आलोक में मुंगेली जिले के कृषि संबंधित व्यवसाय करने वाले पंजीकृत विक्रेताओं को कृषि के क्षेत्र में अधिक जानकार बनाने के लिए एक वर्षीय डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन फॉर इनपुट डीलर्स (देशी) प्रोग्राम के द्वितीय बैच का शुभारंभ विगत दिनों कार्यालय उप संचालक कृषि के सभाकक्ष में किया गया। उप संचालक कृषि श्री डी.के. ब्यौहार ने बताया कि कृषि संबंधित व्यवसाय करने वाले पंजीकृत विक्रेताओं को कृषि के क्षेत्र में अधिक जानकार बनाने के लिए एक वर्षीय डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन फॉर इनपुट डीलर्स नामक प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया है। उन्होने कहा कि उक्त प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में जिले एवं अन्य जिलों के कुल 40 डीलर्स का चयन किया गया है तथा चयनित सदस्यों को 40 दिवसीय क्लास रूम प्रशिक्षण एवं 8 प्रक्षेत्र भ्रमण का प्रावधान है। प्रोग्राम का प्रशासनिक अधिकारी नगरीय प्रशासन बिलासपुर श्री राकेश जायसवाल की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें एस.के. लहरे वस्तु विशेषज्ञ कृषि विज्ञान केंद्र चातरखार मुंगेली, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री आर.एस. कश्यप एवं प्रथम व द्वितीय बैच के प्रशिक्षार्थीगण उपस्थित रहे।