दौर-ए-मिर्जा 3 अपै्रल को
रायपुर। मिर्जा मसूद सम्मान समारोह समिति द्वारा 3 अपै्रल को शीर्ष रंगकर्मी मिर्जा मसूद पर केंद्रित दौर-ए-मिर्जा का आयोजन किया जा रहा है। रंग मंदिर में शाम 7 बजे से आयोजित एक दिवसीय रंगोत्सव में 6 नाटकों के नाट्यांश की प्रस्तुति दी जाएगी। मिर्जा मसूद निदेर्शित अंधा युग आषाढ़ का युद्ध, मिट्टी की गाड़ी के नाट्यांश के अलावा मिर्जा मसूद लिखित एवं निर्देशित सूरता बलिदान के और सूपना का सपना नाटकों के अंश की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम संयोजक डॉ.अनुराधा दुबे ने बताया कि दौर-ए-मिर्जा में एक गीत संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रमएक दिवसीय रंगोत्सव में रंगकर्मियों का प्रवेश नि:शुल्क है।
