मोदी,शाह के साथ ही रमन, विक्रम और रामविचार भाजपा के स्टार प्रचारक
रायपुर। भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पहले चरण में 40 स्टार प्रचारक होंगे। इनमें से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ-साथ प्रदेश के आदिवासी नेताओं को जगह दी जाएगी।
पहले चरण की सीटों में बस्तर में चुनाव होंगे। यहां प्रचारकों की सूची तैयार की गई है। इनमें श्री मोदी और श्री शाह के साथ-साथ राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरूण जेटली, सुषमा स्वराज, रामलाल, थावरचंद गहलोत, जगतप्रकाश नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीता रमन, उमा भारती, स्मृति ईरानी शामिल हैं। इन नेताओं के अलावा मुख्तार अब्बास नकवी, योगी आदित्यनाथ, डॉ. रमन सिंह, धर्मेन्द्र प्रधान, हेमा मालिनी, रघुवर दास, डॉ. अनिल जैन, मनोज तिवारी, सौदान सिंह, सरोज पाण्डेय, रामविचार नेताम, विक्रम उसेंडी, धरमलाल कौशिक, विष्णुदेव साय, रमेश बैस, पवन साय, केदार कश्यप, राजेश मूणत, महेश गागड़ा, सुभाष राव, बृजमोहन अग्रवाल, लता उसेंडी, कृष्णमूर्ति बांधी के अलावा दिनेश कश्यप, भीमा मंडावी और कमलभान देव शामिल हैं। दूसरे चरण में प्रदेश की तीन सीटों में चुनाव होंगे। जिन तीन सीटों पर दूसरे चरण में वोटिंग होगी उनमें राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर सीट शामिल हैं।
प्रचारकों की दूसरी सूची अगले चरण के लिए जारी की गई है। इनमें राष्ट्रीय नेताओं के अलावा प्रदेश से डॉ. रमन सिंह, धरमलाल कौशिक, विक्रम उसेंडी, रमेश बैस, पवन साय, केदार कश्यप, राजेश मूणत, महेश गागड़ा, सुभाष राव, बृजमोहन अग्रवाल, लता उसेंडी, अमर अग्रवाल, चंदूलाल साहू, मधूसुदन यादव, अभिषेक सिंह और अजय चंद्राकर शामिल हैं।
00 छत्तीसगढ़ में संभालेंगे चुनाव प्रचार की कमान