राहुल की न्यूनतम आय योजना भ्रम फैलाने की कोशिश-भाजपा
रायपुर। लोकसभा चुनाव के घमासान का असर प्रदेश में रंग जमाने लगा है. छत्तीसगढ़ प्रभारी अनिल जैन आज रायपुर पहुंचे, वे आज महासमुंद प्रत्याशी चुन्नीलाल साहू के नामांकन भरने के कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद महासमुंद में विजय संकल्प सभा को संबोधित किया।राहुल गांधी की मिनिमम इनकम स्कीम घोषणा पर बयान देते हुए भाजपा प्रभारी अनिल जैन ने कहा कि राहुल गांधी ने भ्रम जाल फैलाया है.
रायपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एक रणनीति के तहत सभी सीटों पर नए चेहरे लाये है.नए चेहरे नए उत्साह और कलेवर के साथ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश जिस प्रकार आगे बढ़ रहा है उस मुद्दे को लेकर चलेंगे.देश में सामान्य से सामान्य नागरिक के मन में विश्वास है कि यह देश नरेंद्र मोदी के हाथों सुरक्षित है.देश की सुरक्षा का सवाल है तो सुरक्षा के मामले के जीरो टॉलरेंस की जो नीति है उससे देश मोदी के साथ है.भाजपा के दिग्गज नेताओँ के टिकट काटने के सवाल पर कहा कि बदलाव जब होता है तो थोड़ी बहुत नाराजगी होती है उसे ठीक कर लिया जाएगा.
सीएम भूपेश बघेल के पिता के पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा पर कहा कि सीएम के पिताजी हैं इस उम्र के लोगो के बारे के ज्यादा कमेंट नहीं करना चाहता. लेकिन देश मे जिस तरह का माहौल है..देश मे दो मुद्दे है पहला देश की सुरक्षा और विकास इन 55 महीनो में हुआ है.वो कांग्रेस में 70साल में नही हुआ. 55 साल एक परिवार का राज रहा.राहुल गांधी की मिनिमम इनकम स्कीम घोषणा पर बयान देते हुए जैन ने कहा कि राहुल गांधी ने भ्रम जाल फैलाया है. जिन परिवारों को ये देने की बात कर रहे है इससे ज्यादा डीबीटी उनको पहले से मिल रहा है. तो कहां से वो देंगे..वेे सफल नही होंगे..इससे डेढ़ गुना ज्यादा लोगो के घर मे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के रूप में जो पांच करोड़ लोगों की बात की है उनके यहां पहले से जा रहा है.क्या उसको काट देंगे.