यातायात पुलिस के साथ झूमाझटकी
रायपुर। राजधानी में रौब दिखाकर ट्रैफिक कर्मचारियों के साथ बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो एसआरपी चौक का बताया जा रहा है।
वाहन चेकिंग का विरोध करते हुए युवक खुद को सीएस का पीए बताकर ट्रैफिक कर्मियों से उलझ गया। शख्स खुद मान रहा है कि वो शराब के नशे में हैं। युवक ने पुलिसकर्मियों से गाली गलौच भी की। चेकिंग से नाराज शख्स ने पुलिस कर्मियों को वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे डाली। इस मामले में आरोपी पर कोई कार्रवाई अब तक नहीं होने को लेकर ट्रैफिक सिपाहियों में नाराजगी भी है।
