बसपा ने किए राजनांदगांव-महासमुंद के प्रत्याशी घोषित
रायपुर। बसपा ने जोगी कांग्रेस को लगातार तीसरा झटका दिया है। बसपा ने रविवार देर शाम 2 और प्रत्याशी के नामों का ऐलान कर दिया है। बसपा ने राजनांदगांव और महासमुंद से अपने प्रत्याशी का नाम घोषित किया है। राजनांदगांव से रविता लकड़ा और महासमुंद से धनसिंह कोसरिया को बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। पिछली बार महासमुंद से अजीत जोगी खुद चुनाव लड़े थे और करीबी अंतर से चंदूलाल साहू से हारे थे।
इस बार भी राजनांदगांव और महासमुंद से जोगी कांग्रेस अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी में थी, लेकिन इसी बीच बसपा ने ये तगड़ा झटका पार्टी को दे दिया। इससे पहले जोगी कांग्रेस ने मायावती से बातकर अपने प्रत्याशी के नामों का ऐलान करने की बात कही थी, लेकिन इसी बीच रविवार को बसपा ने एक और सूची जारी कर जोगी कांग्रेस के मंसूबों पर पानी फेर दिया। बसपा ने सरगुजा से माया भगत, रायगढ़ से इनोसेंट कुजूर, दुर्ग से गीतांजलि सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है।