2-3 माह से निराश्रितों को नहीं मिल पा रहा है पेंशन
रायपुर। निराश्रित पेंशन के लिए सोमवार को यहां निगम मुख्यालय में बुजुर्गों की लंबी लाइन के साथ भारी भीड़ लगी रही। कुछ बुजुर्ग जमीन पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। उन्हें यह पेंशन दो-तीन महीने से नहीं मिल पाई है और वे सभी परेशान हैं। उनका कहना है कि निगम से मिलने वाली पेंशन होली त्योहार में भी नहीं मिली। ऐसे में उनकी होली लगभग बेरंग सी रही। उन्होंने बाकी सभी पेंशन का भुगतान एक साथ करने की मांग की है।
शहर के बुजुर्गों को साढ़े तीन सौ रुपये निराश्रित पेंशन के लिए लगातार भटकना पड़ रहा है। होली के बाद पेंशन के लिए आज सैकड़ों बुजुर्ग निगम मुख्यालय पहुंच गए। वे सभी बकाया पेंशन का भुगतान आज ही करने की मांग करने लगे, लेकिन निगम अधिकारियों ने उन्हें समझाईश देते हुए काउंटर पर लाइन पर लगने कहा। ऐसे में चलने-फिरने में असमर्थ कई बुजुर्ग जमीन पर बैठ गए और घंटों अपनी बारी का इंतजार करते रहे। उनका कहना है कि हर बार पेंशन मिलती है, पर बार-बार दस्तावेज जांच का बहाना कर पेंशन रोक दी जाती है।
निगम के अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू का कहना है कि शहर के करीब 12 सौ बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल पाई है। उन सभी के दस्तावेज अधूरे हैं। उन सभी के प्रकरण फाइनल किए जा रहे हैं। दो-तीन दिनों में सभी को पेंशन मिल जाएगी।