कच्ची शराब के साथ 1 बंदी
कसडोल। चौकी लवन द्वारा ग्राम चिरपोटा पुलिया पास बाइक से अवैध शराब परिवहन करते आरोपी बिहारी जांगड़े पैंजनी चौकी लवन के कब्जे से गाड़ी के टंकी ऊपर में रखे बैग अंदर 5 नग पारदर्शी प्लास्टिक झिल्ली में कुल 25 लीटर हाथ भी शराब जब्त किया गया। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।