आउटर में स्थित बीएसयूपी कॉलोनियों में पुलिस की दबिश
रायपुर। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने शहर के आउटर में चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में 120 से ज्यादा पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया। साथ ही ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जो बिना पुलिस वेरिफिकेशन के किरायेदार रख रहे थे।
एसएसपी आरिफ शेख के निर्देश पर एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, सिविल लाइन सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी, पुरानी बस्ती सीएसपी कृष्णा पटेल, कोतवाली सीएसपी डीसी पटेल, सीएसपी आजाद चौक, अटल नगर एवं उरला सीएसपी के नेतृत्व में थाना प्रभारियों की टीम बनाई गई। टीम बनाकर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के आउटर में स्थित बीएसयूपी कॉलोनियों का निरीक्षण किया गया। इस चेकिंग अभियान में 120 से अधिक अधिकारी, कर्मचारियों शामिल थे।
जिनके द्वारा आरडीए कॉलोनी टिकरापारा, एवं बीएसयूपी कॉलोनी मठपुरैना, एवं बीएसयूपी कॉलोनी पुरानी बस्ती , हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, हीरापुर थाना आमानाका, बीएसयूपी कॉलोनी कबीर नगर, गाजी नगर कॉलोनी एवं शिवानंद नगर खमतराई, नई बीएसयूपी कॉलोनी, दलदल सिवनी एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सड्डू , हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेजबहार थाना मुजगहन में रेड की कार्यवाही कर 75 से अधिक संदिग्धों को तस्दीक के लिए थाना लाया गया। पुलिस द्वारा रेड कार्रवाई में निगरानी बदमाश, गुण्डा, चाकूबाज एवं स्थाई वारंटियों को हिराशत में लिया गया। ये कार्रवाई लोकसभा चुनाव एवं संदिग्ध लोगों की पहचान के मद्देनजर की गई। चेकिंग के दौरान मिले संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है।
00 70 से अधिक संदिग्ध हिरासत में