सडडू बीएसयूपी, बंजारी नाला डीडी नगर की सघन सफाई
रायपुर। नगर निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग ने जोन 2 के तहत आने वाले सड्डू बीएसयूपी आवासीय परिसर स्थित नालियों की सफाई मित्रों की सहायता से सघन सफाई करवायी एवं बडी मात्रा में कचरा बाहर निकालकर उसका परिवहन करवाकर आवासीय परिसर में स्वच्छता कायम की।
जोन 5 ने डीडी नगर वार्ड के बंजारी नगर नाला की सफाई मित्रों की सहायता से मुहाना खोलकर तले तक अभियान पूर्वक एक बार और सफाई करवायी एवं बडी मात्रा में कचरा बाहर निकालकर उसका परिवहन करवाते हुए स्वच्छता कायम की। जोन 3 ने गुरू गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 34 की नालियों एवं जोन 6 ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 63 के मार्गो व नालियों की सफाई मित्रों की सहायता से सघन सफाई करवाकर स्वच्छता कायम की। जोन 8 ने कबीर नगर वाम्बे आवासीय परिसर की नालियों की सफाई मित्रों का गैंग भेजकर सघन सफाई करवायी एवं स्वच्छता कायम की।