सरगुजा से खेलसाय को उतारकर कांग्रेस का नया दांव

सरगुजा से खेलसाय को उतारकर कांग्रेस का नया दांव

सरगुजा। लोकसभा में लगातार 3 बार से चुनाव में मिल रही हार को जीत में तब्दील करने के लिए इस बार कांग्रेस ने अलग ही दांव खेला है। कांग्रेस ने खेलसाय सिंह को मैदान में उतारकर सरगुजा संभाग के गोंड समुदाय को साधने की कोशिश की है। सूरजपुर के साथ-साथ सरगुजा संभाग में गोंड समुदाय की बहुलता है।

पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कमलभान सिंह ने डेढ़ लाख वोटों से जीत दर्ज की थी। राजनीति के जानकारों का मानना है कि दोनों ही दलों ने जातिगत आधार के साथ-साथ अनुभवी नेताओं पर दांव खेला है। खेलसाय सिंह जहां तीन बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं तो वहीं उन्हें राजनीति का लंबा अनुभव है।

वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने तेजतर्रार महिला नेत्री रेणुका सिंह को मैदान में उतारा है। रेणुका सिंह भी दो बार विधानसभा चुनाव जीतने के साथ ही पूर्व मंत्री भी रह चुकी हैं ऐसे में दोनों ही दलों ने अपने-अपने दांव खेल दिए हैं। और आने वाले चुनाव में जीत का दावा भी कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.