महाप्रभु श्री जुगल-जोड़ी सरकार का होली उत्सव

महाप्रभु श्री जुगल-जोड़ी सरकार का होली उत्सव

रायपुर। जवाहर नगर स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में शुक्रवार को महाप्रभु श्री जुगल-जोड़ी सरकार जी का होली उत्सव बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रेमी श्रद्धालु भक्तगण होली उत्सव का आनंद के साथ लल्लू महाराज के भजनो में नाचते हुए भक्ति में सराबोर नजर आए जिसमे मंदिर में बाल किशन अग्रवाल, भूपेंद्र कसार आजाद, प्रशांत शुक्ला, अखिल मिश्रा, भरत पटेल, सुभाष राठौर, प्रेम रतन भट्टर, अरुण खण्डेलवाल, गबरू खण्डेलवाल, अभिषेक शुक्ला, दददू, अंशु, आदि, कुणाल, कुंदन तिवारी, महिला मंडल से नीरू अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, डॉ. उषा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, नम्रता सिंघानिया, मीणा सोनी, श्ेवता सोनी, तब्बू, कुक्कू, रोशनी शुक्ला, भारतीय बागल, ममता पांडेय, फूलकली शुक्ला आदि भक्तगण उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.