चेक बाउंस को लेकर होगी विशेष लोक अदालत
रायपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार रायपुर जिला न्यायालय एवं जिले के अन्य सिविल न्यायालयों में 20 अप्रैल शनिवार को वृहद लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस वृहद लोक अदालत में विशेष रूप से चेक बाउंस को लेकर सुनवाई रखी गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश राम कुमार तिवारी ने बताया कि वर्तमान में रायपुर जिला न्यायालय में धारा 138 लीखित अधिनियम के लगभग 13 हजार मामले लंबित है और ये सभी मामले राजीनामा योग्य होते हैं। यदि पक्षकारों द्वारा अपने राजीनामा योग्य मामलो में आपसी सहमति से निराकरण करा लिया जाता है तो उनके मामलो का अंतिम रूप से निराकरण किया जाएगा।
इस विशेष वृहद लोक अदालत के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। प्राधिकरण के सचिव उमेश उपाध्याय ने बताया कि रायपुर में सात न्यायालयों को चेक बाउंस के मामलों का निराकरण के लिए चिन्हित किया गया है। इन सभी न्यायालयों द्वारा अपने-अपने स्तर पर आगामी लोक अदालत के लिए पक्षकारों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं और पक्षकारों के पूर्व बैठक बुलाकर राजीनामा का प्रयास किया जा रहा है। प्राधिकरण ने आमजन से अपील की है कि यदि उनका भी चेक बाउंस से संब्ंधित कोई मामला न्यायालय में लंबित हैं। तो वे संबंधित न्यायालय में या प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर अपने मामले को आगामी लोक अदालत में सुनवाई के लिए रखवा सकते है।