हर सप्ताह आयोजित होगी महिलाओं की बाईक रैली
रायपुर। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं ने बाइक रैली के माध्यम से उन लोगों को यह संदेश दिया है जो मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग नही करते बल्कि घर में बैठे रहते है। उन्होंने कहा कि देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सभी को देश के लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस बार स्वीप गतिविधियों के तहत भीड़ एकत्रित नही की जा रही बल्कि जहां जनसमुदाय पहले से ही एकत्रित है वहां स्वीप की टीम पहुंचकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित कर रही है। उन्होंने बताया कि जिस उत्साह से महिलाओं ने आज इस बाईक रैली में शामिल हुई है इसे देखते हुए यह रैली अब हर सप्ताह शहर के विभिन्न हिस्सों में आयोजित कर लोगों को मतदान का संदेश देगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री आशुतोष पाण्डेय, नगर निगम के अपर आयुक्त श्री अविनाश भोई, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आशोक पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री चन्द्राकर,रोजगार अधिकारी श्री केदार पटेल, एपीओ श्री हरिशंकर जोशी, स्वीप टीम के श्री चुन्नीलाल शर्मा, श्री आशीष मिश्रा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।