नन्ही बालिका ने जब दिया मतदान का संदेश
रायपुर। लोकसभा निर्वाचन में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए मोर रायपुर-वोट रायपुर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत छह वर्ष की नन्ही बालिका मिष्ठी पाण्डेय ने भी आगे बढ़कर भाग लिया और बड़े ही उत्साह से कार में मोर रायपुर -वोट रायपुर का स्टीकर लगाकर उन लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जो अपने मताधिकार का प्रयोग नही करते है।