होली पर आपातकालीन सेवा के लिए अधिकारी-कर्मचारी तैनात
मुंगेली। सिविल सर्जन डॉ. ए.एस. मांझी एवं आर.एम.ओ. डॉ. जी.बी. सिंह द्वारा होली पर्व पर आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिला चिकित्सालय मुंगेली के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को 20 मार्च से 22 मार्च 2019 तक सुबह, दोपहर तथा रात्रिकालीन सेवायें दिये जाने हेतु ब्लड बैंक, सामान्य पैथोलॉजी, एक्स-रे, माईनर ओ.टी. 108, 102, शव वाहन (मुक्तांजली) एवं शासकीय एम्बुलेंस को आपातकालीन सेवा हेतु तैयार रखने निर्देशित किया गया है। ताकि जिला चिकित्सालय मुंगेली द्वारा किसी भी परिस्थिति का सामना किया जा सकें।
