पुलिस मुठभेड़ में एक वर्दीधारी महिला नक्सली ढेर
राजनांदगांव। जिले के नक्सल प्रभावित इलाके मध्यप्रदेश से लगे इलाके में आज सुबह छत्तीसगढ़ पुलिस ने मध्यप्रदेश पुलिस आईटीबीपी, बीएसएफ के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान एक वर्दीधारी महिला नक्सली के शव को स्टेनगन के साथ बरामद किया है।
घटना की पुष्टि करते हुए रेंज आईजी हिमांशु गुप्ता ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया गातापार थाना क्षेत्रान्तर्गत जंगल में छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ मध्यप्रदेश पुलिस, आईटीबीपी, बीएसएफ का संयुक्त सर्चिंग अभियान चल रहा था। इस दौरान पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। जिसके बाद जवानों को एक महिला नक्सली का शव स्टेनगन के साथ बरामद हुआ है।