बस्तर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने अधिसूचना

बस्तर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने अधिसूचना

जगदलपुर। बस्तर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 में लोकसभा सदस्य के निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं रिटर्निग अधिकारी डॉ. अय्याज तम्बोली ने सोमवार 18 मार्च को निर्वाचन सूचना जारी कर दी है। निर्वाचन सूचना जारी होने के बाद इच्छुक अभ्यर्थी अथवा उसके प्रस्तावक 18 मार्च से 25 मार्च 2019 तक प्रात: 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र न्यायालय कलेक्टर, कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 38 में रिटर्निंग आफिसर या सहायक रिटर्निंग श्री प्रवीण वर्मा को प्रस्तुत कर सकते हैं।

अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित बस्तर लोकसभा में अभ्यर्थिता के लिए नाम निर्देशन फार्म न्यायालय कलेक्टर, कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 38 से निर्धारित तिथि एवं समय पर 12500 रुपए का भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के अभ्यर्थी के लिए एक प्रस्तावक तथा गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल अथवा स्वतंत्र अभ्यर्थी के लिए दस प्रस्तावकों का होना अनिवार्य है। प्रस्तावकों का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम अंकित होना अनिवार्य है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 26 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे से होगी। अभ्यर्थी अथवा प्रस्तावक या अभ्यर्थी द्वारा अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता 28 मार्च को अपरान्ह तीन बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापस ले सकेंगे। निर्वाचन होने की स्थिति में 11 अप्रैल 2019 को मतदान होगा। बस्तर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 83 कोंडागांव, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 84 नारायणपुर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 85 बस्तर और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 86 जगदलपुर में 11 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान होगा। इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 87 चित्रकोट, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88 दंतेवाड़ा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 89 बीजापुर तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 90 कोंटा में 11 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा।

बस्तर संसदीय क्षेत्र के 1630 स्थानों में लोकसभा निर्वाचन के लिए 1878 मतदान केन्द्रों में 13 लाख 72 हजार 127 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र के 229 मतदान केन्द्रों में 1 लाख 68 हजार 120 मतदाता, नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के 257 मतदान केन्द्रों में 1 लाख 78 हजार 958 मतदाता, बस्तर विधानसभा क्षेत्र के 197 मतदान केन्द्रों में 1 लाख 55 हजार 249 मतदाता, जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 233 मतदान केन्द्रों में 1 लाख 88 हजार 778 मतदाता, चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के 229 मतदान केन्द्रों में 1 लाख 67 हजार 250 मतदाता, दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 273 मतदान केन्द्रों में 1 लाख 87 हजार 878 मतदाता, बीजापुर विधानसभा क्षेत्र के 245 मतदान केन्द्रों में 1 लाख 61 हजार 774 मतदाता और कोंटा विधानसभा क्षेत्र के 215 मतदान केन्द्रों में 1 लाख 64 हजार 120 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

00 नामांकन पत्र 25 मार्च तक दाखिल होंगे,मतदान 11 अप्रैल को होगा

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.