न्यूज़ डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी के आम के स्वाद को लेकर कहा कि मुझे यूपी के आम नहीं पसंद, मुझे तो आंध्र प्रदेश के आम पसंद हैं। राहुल गांधी के दिये इस बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा तंज कसा है और कहा है कि क्या करें, राहुल जी आपका टेस्ट ही विभाजनकारी है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत का स्वाद एक है। इसके साथ ही बीजेपी नेताओं ने भी राहुल गांधी के इस बयान को लेकर आंड़े हाथों लिया है। गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधा है। रविकिशन ने कहा है कि राहुल जी को उत्तर प्रदेश के आम नहीं पसंद और उत्तर प्रदेश को Congress नहीं पसंद हिसाब बराबर।
राहुल जी को उत्तर प्रदेश के आम नहीं पसंद और उत्तर प्रदेश को Congress नहीं पसंद हिसाब बराबर । pic.twitter.com/4xILCHrFGS
— Ravi Kishan (Modi Ka Parivar) (@ravikishann) July 23, 2021
गौरतलब है कि, राहुल गांधी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे थे और इसी दौरान उनसे किसी ने आम की पसंद को लेकर सवाल किया। इसी दौरान उन्होंने कहा कि, मुझे उत्तर प्रदेश का आम पसंद नहीं है, मुझे आंध्र प्रदेश का आम पसंद है। इसके अलावा उन्होंने अपने जवाब में कहा कि, लंगड़ा फिर भी ठीक है, लेकिन दशहरी मेरे लिए काफी मीठा है। इस बयान का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
श्री @RahulGandhi जी, आपका 'टेस्ट' ही विभाजनकारी है। आपके विभाजनकारी संस्कारों से पूरा देश परिचित है।
आप पर विघटनकारी कुसंस्कार का प्रभाव इस कदर हावी है कि फल के स्वाद को भी आपने क्षेत्रवाद की आग में झोंक दिया।
लेकिन ध्यान रहे कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत का 'स्वाद' एक है। pic.twitter.com/VMtiyNtnCY
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) July 23, 2021
राहुल गाँधी के इस बयान को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर हमला किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, ‘आपका ‘टेस्ट’ ही विभाजनकारी है। आपके विभाजनकारी संस्कारों से पूरा देश परिचित है। आप पर विघटनकारी कुसंस्कार का प्रभाव इस कदर हावी है कि फल के स्वाद को भी आपने क्षेत्रवाद की आग में झोंक दिया. लेकिन ध्यान रहे कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत का ‘स्वाद’ एक है’।