टोक्यो। एक साल से भी अधिक समय से दुनिया को अपनी गिरफ्त में लेने वाली कोविड-19 महामारी के भय के बीच 32वें ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खड़े होकर भारतीय एथलीटों का हौसला बढ़ाया। ज्ञात हो कि दर्शकों के बिना आयोजित किये जा रहे टोक्यो ओलंपिक 2020 के उद्घाटन समारोह के मार्च पास्ट में भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
Come, let us all #Cheer4India!
Caught a few glimpses of the @Tokyo2020 Opening Ceremony.
Wishing our dynamic contingent the very best. #Tokyo2020 pic.twitter.com/iYqrrhTgk0
— Narendra Modi (@narendramodi) July 23, 2021
महामारी की वजह से कम खिलाड़ियों के साथ भारतीय दल ने 21वें नंबर पर मार्च पास्ट किया। इस दौरान पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम के हाथों में तिरंगा लहरा रहा था। जब भारतीय दल का नंबर आया उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खड़े होकर उनका उत्साह बढ़ाया। समाचार एजेंसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो साझा किया।
https://twitter.com/Thejoybooster/status/1418574420105302020?s=20
हैशटैग टोक्यो ओलंपिक के साथ समाचार एजेंसी ने बताया कि टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान भारतीय दल के प्रवेश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खड़े होकर दल का उत्साह बढ़ाया। आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में भारत के 127 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि महामारी की वजह से केवल 20 खिलाड़ियों ने ही उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया।
#Tokyo2020 में भाग लेने वाले भारत के सभी ऊर्जावान खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं!
जापान के टोक्यो में हो रहे ओलंपिक खेलों में आप सभी तिरंगा को गौरवान्वित करें, ऐसी कामना है।
विजयी भव:! pic.twitter.com/KxBUjBfUZo
— Baby Kumari BJP ( मोदी का परिवार ) (@babykumaribjp) July 23, 2021