मतदाताओं को जागरूक करने पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम
जगदलपुर। लोक सभा निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने पंचायत स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसमें युवाओं के अलावा महिलाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को बिना प्रलोभन और भय के अपने मत का प्रयोग करने की शपथ दिलाई जा रही है। गांवों में जागरूकता रैली का भी आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा भी मतदाताओं को जागरूक करने होर्डिंग्स और सार्वजनिक तथा कार्यालयों में फ्लैक्स, बैनर लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।