55 महीने मोदी के विकास के को लेकर जनता के बीच जाएंगे – सुंदरानी
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय एकात्म परिसर में सोमवार को उत्तर विधानसभा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव को लेकर अहम जिम्मेदारी दी गई। बैठक में उत्तर विधानसभा के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि 55 साल कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन जनता को कांग्रेस से लाभ नहीं मिला। वहीं पीएम मोदी ने अपने 55 महीने के कार्यकाल में विकासोन्मुखी योजनाओं को लागू कर जो कहा वो करके दिखाया दिया है। पुलवामा घटना के बाद देश के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक करके पाकिस्तान का बुरा हाल कर दिया है।
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा मंडल, बूथ शक्ति केंद्र को मजबूत किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंकी जा रही है। इसी के चलते पुलवामा घटना और सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी जनता के बीच जाकर दे रहे हैं। एकात्म परिसर में उत्तर विधानसभा की बैठक आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा हर विधानसभा में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कर रही है। इसी कड़ी में रायपुर जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन 29 मार्च को होगा। ठीक इसी प्रकार उत्तर विधानसभा में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन 30 मार्च को दक्षिण विधानसभा में 1 अप्रैल और पश्चिम विधानसभा में 2 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।