सी-विजिल मोबाइल एप से आम जन कर सकेंगे शिकायत

सी-विजिल मोबाइल एप से आम जन कर सकेंगे शिकायत

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ के मार्गनिर्देशन में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सी-विजिल एप के संचालन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। अपर कलेक्टर श्री ए.के. धृतलहरे, सुश्री लीना कोसम, चांपा एसडीएम श्री राहूल देव की उपस्थिति में निगरानी दल और उड़नदस्ता दल के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया।

एनआईसी के डीआईओ श्री अमित अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आम जनों की सुविधा एवं निर्वाचन कार्य को पारदर्शी बनाने के लिए सी-विजिल मोबाइल एप लान्च किया गया है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति निर्वाचन से संबंधित सूचना अथवा शिकायत मोबाइल के माध्यम से दर्ज करा सकता है। इस एप में फोटो और वीडियो अपलोड करने की भी सुविधा है। सूचना दर्ज होते ही संबंधित क्षेत्र के उड़नदस्ता दल के मोबाइल फोन पर तत्काल जानकारी मिल जाएगी। शिकायत अथवा सूचना प्राप्त होते ही संबंधित उड़नदस्ता दल द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर कार्यवाही प्रारंभ करेगी। कार्यवाही की अद्यतन जानकारी 100 मिनट के भीतर शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर पर दी जाएगी। श्री अग्रवाल ने बताया कि मोबाइल फोन पर सी-विजिल डाउनलोड करना बहुत ही सरल है। मोबाइल नंबर के माध्यम से इसमें पंजीयन करा सकते हैं। सी-विजिल के संबंध में तकनीकी जानकारी एवं सावधानियों के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री गोवर्धन प्रसाद साहू सहित एसएसटी व एफएसटी टीम के सदस्य उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.