आम आदमी पार्टी की रायपुर जिला कार्यकारिणी घोषित
रायपुर। आम आदमी पार्टी रायपुर जिला कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय पर रविवार को संपन्न हुई। पार्टी के नवनियुक्त कमल किशोर कोठारी ने बैठक में अपनी जिला कमेटी घोषित की। साथ ही रायपुर के अंतर्गत सभी विधान सभा क्षेत्रों में संगठन विस्तार व मजबूती को अपनी प्राथमिकता बताई।
बैठक के दौरान जिला कमेटी के विस्तार के लिए मुकेश देवांगन, शेख कासम, द्वारका प्रसाद नारंग, राजाराम सिन्हा, अनवर अंसारी, कल्बे हैदर, वीरेंद्र पवार, दुर्गा शर्मा व धरमदास गिलहरे को उपाध्यक्ष, संजय गुप्ता, मो अजीम, एकांत अग्रवाल, संतोष कुशवाहा व मिथिलेश सिंह को सचिव, सुरेंद्र बिसेन, संतोष दुबे को संगठन मंत्री तथा डीके माखीजा, नदीम अंसारी, सुजत गौतम व सरिता पसेरिया कोषाध्यक्ष चुना गया। मीडिया प्रभारी प्रकाश चक्रधारी, एकांत अग्रवाल , अंकित जैन तथा सोशल मीडिया प्रभारी सूरज नेताम, धीरज धीवर को बनाया गया। बैठक में प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल मौजूद थे। संचालन संजय गुप्ता ने किया।