होली बुलेटिन नानसेंस टाइम्स विमोचित

होली बुलेटिन नानसेंस टाइम्स विमोचित

रायपुर। पिछले 22 वर्षों से अनवरत होली बुलेटिन का प्रकाशन छत्तीसगढ़ के इतिहास में अद्वितीय है। लोकमान्य सद्भावना समिति सन 1997 से होली के अवसर पर पत्रकार साथियों को केंद्रित कर टाइटल देने और राजनीतिक घटनाक्रम पर कटाक्ष की विशेषता के साथ नानसेंस टाइम्स का प्रकाशन कर रही है जिसका क्रेज आज भी बना हुआ है।

नानसेंस टाइम्स वैसे तो पूरी तरह सामूहिक प्रयास से प्रकाशित होते आया है पर तपेश जैन, मधुसूदन शर्मा, ब्रजेश चौबे, रामअवतार तिवारी, प्रकाश शर्मा, के.के. शर्मा, राघवेन्द्र मिश्रा, विरेन्द्र शर्मा, शगुप्ता शीरीन, अजय जैन का सतत सहभागिता रही है। इस प्रयास से हर वर्ष ऐतिहासिक अंक प्रकाशित हो रहा है। इस वर्ष भी नानसेंस टाइम्स में मीडिया, राजनीतिक, चैंबर, छॉलीवुड पर केंद्रित है। इस अंक का विमोचन छत्तीसगढ़ी फिल्म बालीफूल वेलकम टू बस्तर के वर्कशाप में किया गया। इस अवसर पर डा. अजय सहाय, तपेश जैन, ब्रजेश चौबे, डा. पुनीत सोनकर, अजय त्रिपाठी, अजय अग्रवाल, आस्था दयाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

00 22 वर्षों से परम्परा सहेजने की कवायद

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.