पीडीएस राशन में गड़बड़ी प्रबंधक-सेल्समैन बंदी

पीडीएस राशन में गड़बड़ी प्रबंधक-सेल्समैन बंदी

राजिम। शासकीय उचित मूल्य की दुकान में पीडीएस के अंतर्गत ग्रामीणों में बंटने वाले राशन में 23 लाख रुपये के चावल, शक्कर, नमक की शेष मात्रा में बड़ी गड़बड़ी उजागर होने के बाद विभाग द्वारा की गई जांच के तारतम्य में गुरुवार को उक्त समिति के प्रबंधक रामस्वरूप यदु और सेल्समैन लक्ष्मीनारायण यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इनके विरूद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम की अनियमितताओं के तहत विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं।

विस्तृत जानकारी के अनुसार पूरा मामला अगस्त 2018 का है, जब कृषक सेवा सहकारी समिति कोपरा के अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में सहायक खाद्य अधिकारी शाहजर खान ने जांच में पाया कि समिति के भंडारण में सभी राशन की मात्रा में भारी कमी है। वहीं प्रबंधक व सेल्समैन खाद्यान स्टॉक और वितरण पंजी जांच के दौरान पेश नहीं कर सके। जांच के दौरान सरपंच डाली साहू एवं कई पंच उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों पंजी बनाई ही नहीं गई है।

उपरोक्त अवधि में ग्रामीणों को राशन वितरण का कार्य, सामग्री आवक-जावक का हिसाब, टेबलेट के द्वारा कराया जाता है। इसमें दर्ज राशन की शेष मात्रा और वास्तविक भंडारण में भारी अंतर पाया गया। स्टाक में कम सामग्री का कुल मूल्य 23 लाख 28 हजार रुपए से अधिक दर्ज किया गया। शासन की इस आर्थिक क्षति और गरीबों के राशन में इस लूट पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.